इकौना – बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 मार्ग पर राप्ती बैराज से बालू लादकर बलरामपुर जाते समय कंटेनर ट्रक की टक्कर मारने से दोनों ट्रक हाईवे मार्ग किनारे पलट गए । इसमें एक चालक को चोटें आयी है। थाना इकौना ग्राम भगवानपुर बनकट प्राथमिक विद्यालय के सामने हाईवे मार्ग पर राप्ती बैराज से दो ट्रक बालू लादकर बहराइच से बलरामपुर मार्ग की ओर जा रहे थे । विपरीत दिशा से रोडवेज बस की टक्कर से घबराकर दोनों चालक ने भगवानपुर बनकट गांव के पास सडक किनारे खड़ा कर दिया ।इसी दौरान पीछे से एक कंटेनर ट्रक तेज रफ्तार में कट मारते हुए दोनों ट्रैकों में टक्कर मार दी जिससे दोनो ट्रक भगवानपुर बनकट गांव के निकट सड़क किनारे बालू से लदी पलट गई और कंटेनर छतिग्रस्त हो गयी । जिसमें एक चालक को हल्की चोटें आई हैं ।
इकौना – ट्रक की टक्कर मारने से दोनों ट्रक हाईवे मार्ग किनारे पलट……….
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on