Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजालौन-पूर्व सैनिक सेवा दल द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के समस्या...

जालौन-पूर्व सैनिक सेवा दल द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के समस्या का निराकरण करने का लिया संकल्प

पूर्व सैनिक सेवा दल द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के समस्या का निराकरण करने का लिया संकल्प

जालौन ब्यूरो अनूप मिश्रा

कुठौंद जालौन -पूर्व सैनिक सेवा केंद्र कुठौंद पर जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी कमांडर नैन सिंह , सीता शरण साहब एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर ब्लाक के सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की और वीर नारियों की हर प्रकार की समस्या चाहे वो पेंशन संबंधित हो या फिर दस्तावेज संबंधित हो उन सभी का समाधान किया ।

इस कार्यक्रम में लगभग 100 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया जिसमें अहम भूमिका संघ के अध्यक्ष कैप्टन गजेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष सूबेदार बिनोद कुमार विश्वकर्मा , महासचिव रामकुमार साहब, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे , संघ कार्यकारणी के सदस्य सूबेदार सुखनंद सिंह, हवलदार रूपराम,हवलदार राजेश विश्वकर्मा,सूबेदार कमल सिंह, हवलदार बीरेंद्र सिंह,नायब सूबेदार गुराज सिंह , नायब सूबेदार विजय बहादुर, आदि पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया।

इस कार्यक्रम से सभी पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए जो कार्यक्रम मैं उपस्थित थे और कमांडर नैन सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि जो लोग बूढ़े बुजुर्ग हैं जो चलने में असमर्थ हैं जिला सैनिक कल्याण विभाग आपके लिए आपके संघ के कार्यालय में उपस्थित होकर आपकी समस्याओं का समाधान करता रहेगा ।

आप सब किसी भी काम के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा नहीं देंगे इस प्रकार का कोई भी केस होता है तो कृपया समय से सूचित करें ।

जिससे कि उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को उन्होंने सुरक्षित और स्वास्थ्य रहने के लिए बधाई दी और फिर सभी ने मिलकर जलपान किया ।

लगभग शाम पांच बजे कार्यक्रम को समाप्त किया गया । जिससे कि आए हुए समस्त प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया ।

अध्यक्ष कैप्टन गजेंद्र सिंह एवं महासचिव रामकुमार प्रजापति ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग को सराहा और आगे भी बढ़ चढ़कर सेवा भाव से कार्य करने की अपील की और भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments