बहराइच- मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप और फेंको मशीन का अनावरण किया गया। यह नई तकनीक मोतियाबिंद के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, क्योंकि फेंको विधि से बिना चीरा और बिना टांका के ऑपरेशन संभव होगा। इससे मरीजों को कम दर्द और तेज रिकवरी का फायदा मिलेगा, जिससे वे जल्द ही अपने घर लौट सकेंगे।
प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और ऑपरेशन की प्रक्रिया अधिक सरल और सुरक्षित होगी। नेत्र विभाग की प्रमुख डॉ. अंजलि ने बताया कि नई माइक्रोस्कोप तकनीक से सभी प्रकार की नेत्र सर्जरी में सुविधा मिलेगी, जिससे ऑपरेशन की सटीकता और गुणवत्ता में सुधार होगा।

मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री के प्रयासों से यह सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो सकी है। उन्होंने सभी डॉक्टरों और प्रबंधन टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री और वरिष्ठ चिकित्सकों सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी, डॉ. अनूप, डॉ. सूरज मिश्रा, डॉ. परितोष, डॉ. मिथिलेश, डॉ. सहनवाज मलिक, डॉ. ईशान पाराशर, डॉ. एमएम खान एवं मैनेजर रिजवान की उपस्थिति रही।