Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeखेलसड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने...

सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर, एक की मौत

भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि 25 साल के युवक रजत कुमार का 21 साल की मन्नू कश्यप के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने जब यह बात अपने परिवार को बताई तो परिजनों ने अलग-अलग बिरादरी होने के चलते इस रिश्ते को मना कर दिया, जिस वजह से दोनों ने खुदकुशी का रास्ता अपनाया। जिसके चलते प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई, वहीं रजत का उपचार रुड़की स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

बता दें कि दिसंबर 2022 में हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की रजत और उसके गांव के अन्य युवक ने जा बताई थी। इन दोनों युवकों ने ही ऋषभ पंत को हॉस्पिटल पहुंचाया था जिसके चलते ऋषभ पंत के द्वारा रजत और निशु को एक-एक स्कूटी भी उपहार के रूप में दी गई थी।

ऋषभ पंत ने पोस्ट कर कहा था धन्यवाद

वहीं ऋषभ पंत ने एक पोस्ट कर रजत और निशु को धन्यवाद भी कहा था। पंत ने अपने एक्स पर लिखा- हो सकता है कि मैं सभी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद न दे पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और यह सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं। रजत कुमार एवं निशु कुमार, धन्यवाद। मैं सदैव आभारी एवं ऋणी रहूंगा।

I may not have been able to thank everyone individually, but I must acknowledge these two heroes who helped me during my accident and ensured I got to the hospital safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I’ll be forever grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023

एसपी सिटी ने दी जानकारी

इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन पहले पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती के रहने वाले एक युवक और युवती द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते जब घरवाले शादी के लिए रजामंद नहीं हुए तो दोनों ने सुसाइड करने का कदम उठाया।

एसपी सिटी आगे बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी जानकारी मिलेगी उनके आधार पर एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments