Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeलाइफस्टाइलबालों में प्याज के रस का न करें इस्तेमाल, डैमेज हो सकती...

बालों में प्याज के रस का न करें इस्तेमाल, डैमेज हो सकती है हेयर हेल्थ

लखनऊ-  बालों में प्याज लगाने को लेकर कई सारी धारणाएं हैं। कोई बोलता है कि प्याज बालों की हेल्थ को मजबूत बनाता है तो कोई कहता है कि प्याज हेयर की हेल्थ को खराब कर देता है। इसी को लेकर जब एक्सपर्ट से बात की तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?प्याज के रस में पाए जाने वाले तत्व हेयर की हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। इसी वजह से प्याज के रस को अपने बालों में रूटीन में शामिल नहीं करना चाहिए और उसे लगाने से बचना चाहिए। प्याज का रस अगर आपके बालों पर सूट नहीं हुआ, तो आपको हेयर रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। प्याज के रस इस्तेमाल करने के कौन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

बालों की ग्रोथ पर हो सकता है नेगेटिव असर

हेयर केयर रूटीन में प्याज का रस को शामिल करने से बालों की ग्रोथ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है यानी की आपके बालों का विकास धीमा हो सकता है। ऐसे में अगर आप लंबे और घने बाल पाना चाहते हैं, तो सीधा अपने बालों पर प्याज का रस न लगाएं वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

हो सकता है हेयर फॉल

प्याज के रस में पाए जाने वाले तत्व स्कैल्प और आपके बालों की लेंथ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि प्याज के रस को अपने बालों पर डारेक्टली अप्लाई करनी चाहिए। अगर आप अपने बालों के झड़ने की समस्या पर पूरी फुल स्टॉप लगाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह के बिना अपने बालों पर प्याज के रस अप्लाई न करें।

ड्राई हो सकती है सिर की त्वचा

अगर बिना एक्सपर्ट की सलह से प्याज का रस आप अपने हेयर में लगा लेते हैं तो आपके सिर की त्वचा ड्राई हो सकती है। ड्राय स्कैल्प डैंड्रफ की समस्या का कारण हो सकता है। बिना एक्सपर्ट की सलाह के प्याज के रस को इस्तेमाल करने से आपके बालों की जड़ भी कमजोर हो सकती है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर यौगिक रेडनेस, खुजली और सूजन की समस्या के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं प्याज के रस की वजह से एलर्जिक रिएक्शन का सामना भी करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments