हल्द्वानी- मामी ने बात करनी क्या बंद की, भांजा नाराज हो गया। मामी की चुप्पी उसे इतनी अखरी कि वह मामी के बेटे को लेकर फरार हो गया। मामी ने फोन किया, तो उसने लौट कर आने की बात भी कही, लेकिन लौट कर नहीं आया। मामी ने भांजे के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया, वह यहां अपने पति और पांच साल के बेटे के साथ रहती है। उसने बताया कि वह भांजे से फोन पर बात करती थी, लेकिन फिर उसने बात करनी बंद कर दी। इससे नाराज होकर उनका भांजा बीती 1 जनवरी को उनके पांच साल के बेटे को लेकर चला गया। वह देर तक नहीं लौटा तो उन्होंने भांजे को फोन किया। भांजे ने कहाकि वह कुछ देर में आ जाएगा, लेकिन रात 10 बजे तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद पीड़िता बनभूलपुरा पुलिस के पास पहुंची।
पीड़िता ने आशंका जाहिर की है कि वह उनके बेटे के साथ कोई घटना कर सकता है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी व बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है।