Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडहल्द्वानीः पत्नी की बहन को ठगकर बहनोई फरार, 25 लाख लेकर भागा

हल्द्वानीः पत्नी की बहन को ठगकर बहनोई फरार, 25 लाख लेकर भागा

हल्द्वानी-  पत्नी की बड़ी बहन को ठगकर बहनोई फरार हो गया। पहले तो उसने तीन बीमा पॉलिसी की और दो गुनी रकम वापसी का भरोसा दिया। फिर अन्य कामों के लिए लाखों रुपए ले लिए। कुल 25 लाख हाथ में आने के बाद आरोपी घर से भाग निकला। मुखानी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नरसिंग तल्ला कमलुवागांजा निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई ललित सिंह, विजयनगर गाजियाबाद में रहता है और पेशे से बीमा एजेंट है। एक रोज उसने अच्छी बीमा पॉलिसी के बारे में बताया और कहा, पॉलिसी कराने पर रकम छह साल में दो गुना होकर मिलेगी। पीड़िता अपने बहनोई के झांसे में आ गई और 19 लाख रुपये की तीन बीमा पॉलिसी करा ली। यह रकम पीड़िता ने अपने बैंक खाते से आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद बहनोई ने पीड़िता को बीमा पॉलिसी की रसीदें भी बेची। आरोप है कि इसके बाद कभी वाहन खरीदने तो कभी किसी अन्य बहाने से उसने और कई लाख रुपए उससे ले लिए। इधर, जब पीड़िता ने रसीदों की जांच की तो पता लगा कि रसीदें फर्जी हैं। जिसके बाद पीड़िता तगादे के लिए गाजियाबाद पहुंची।

आरोपी ने जल्द रकम वापसी का भरोसा दिया और फिर घर से फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी ने कुल 25 लाख रुपये की ठगी की है। आरोप यह भी है कि आरोपी को उसके जीजा, मां, बहन और भाई ने कहीं बाहर भेज दिया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments