राजू प्रसाद तिवारी की खास रिपोर्ट
बाजार शुकुल के धनेश राजपूत के निवासी रामकुमार गोविंद जी ने 25 तारीख दिन शनिवार को देर शाम को अनियरी से आटा का पिसान साइकिल पर लेकर गुडाही कटरा घर पर आ रहे थे तभी अनियरी से 200 मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने गोविंदा को टक्कर मार कर फरार हो गई घर वालों ने देर शाम घर न पहुंचने पर तभी घर वालों को सूचना मिला कि गोविंद को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गई घर वालों ने मौके पर पहुंचकर बाजार शुकुल सामुदायिक में इलाज के लिए लेकर आए तभी मौजूद डॉक्टर ने उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया इलाज के दौरान 28 तारीख दिन मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई राजकुमार गोविंदा जी के लड़का यस 7 साल था और लड़की आयु 10 साल की थी मृत्यु की सूचना पर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया