महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस घटना के बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का निर्णय किया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेला की स्थिति को लेकर बात की।वहीं वहीं महाकुंभ हुई भगदड़ पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने बेहद भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वो इस घटना पर बहुत दुखी हैं। प्रेमानंद पुरी एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कुंभ की सुरक्षा को आर्मी के हवाले किया जाए लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। यूपी का निकम्मा प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ़ वीआईपी की जी हुज़ूरी में लगा रहा। इसके अलावा उन्हें कुंभ से कोई मतलब नहीं है। महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने रोते हुए कहा कि भगदड़ में किसी का बेटा चला गया तो किसी का बाप। पिछले स्नान के बाद ही हमने प्रशासन को सचेत किया था। उन्होंने कहा कि कुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिये था। अगर यहां सेना होती तो आज ये नहीं होता। कुंभ में प्रशासानिक व्यवस्था के कारण ये हुआ। बहुत दुख की बात है।
Army के हवाले हो महाकुंभ… भगदड़ पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंदपुरी, कहा- किसी का बेटा चला गया तो किसी का बाप, देखें वीडियो…
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on