लखनऊ- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रिमोड से संचालित होने वाला मानव रहित विमान छोटा विमान उड़ाया। ड्रोन के आकार के विमान का परीक्षण विद्यार्थियों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में हुए वायु गतिकी कार्यक्रम में किया। परीक्षण अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो सीके दीक्षित के निर्देशन में किया गया।
वायु गतिकी प्रारूप कार्यशाला में उत्तर जोन के लगभग 150 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की 500 टीमों ने ऑनलाइन क्विज के माध्यम से प्रतिभाग किया। इसमें 20 कॉलेजों की 25 टीमों का चयन किया। इसमें पुनर्वास विश्वविद्यालय के बीटेक द्वितीय वर्ष के पांच विद्यार्थियों को भी चयनित किया गया। इसमें कंप्यूटर साइंस विभाग से आयुष चौरसिया व शिवांगी मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन विभाग से महिमा अवस्थी और वरुण मिश्रा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से कशिश सिंह शामिल किए गए। कुलपति प्रो. संजय सिंह और निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रो सीके दीक्षित ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।