बहराइच- बहराइच जिले में कोहरा और शीत लहर के बाद भी बेसिक विद्यालय के छात्र स्कूल जाने को विवश हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए न तो छुट्टी की गई है और न ही समय बढ़ाया गया है। जूनियर शिक्षक संघ ने विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन और अलाव जलवाने की मांग की है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक की अगुवाई में शिक्षकों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें सभी ने ठंड को देखते विद्यालय का समय परिवर्तन अलाव जलाने की मांग विभाग व प्रशासन से की है।
इस संबंध में संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र देकर विद्यालय का समय 10:30 बजे से 2:30 तक करने तथा विद्यालय में अलाव जलाने की व्यवस्था कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने बताया की वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद में लगभग 2 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।

ब्लॉक मिहीपुरवा, शिवपुर, जरवल, नवाबगंज आदि सहित बहराइच के सभी क्षेत्रों में कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। बच्चों के माता-पिता द्वारा बच्चों को उचित गर्म कपड़े नहीं खरीद पा रहे हैं, जिससे बच्चे कोहरे और सर्द ठंड में भी गरम के आधे अधूरे कपड़ों के साथ विद्यालय आ रहे हैं।
किसी के पास जूते नहीं है किसी के पास मोजे नहीं है। अधिकांश बच्चों के पास कोई कोट नहीं है। इस दशा में 6-6 घंटे विद्यालय में वह रहते हैं। इसको देखते हुए बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विद्यालय में अलाव जलवाने के साथ समय परिवर्तन की मांग की है।