कानपुर- नवाबगंज से एक युवक की आशिकी का ऐसा मामला सामने आया है, जहां अपनी उम्र से छह साल बड़ी दो बच्चों की मां से काम के दौरान फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों में चैट के माध्यम से बात बढ़ी तो एकतरफा इश्क हावी होने लगा।युवक ने महिला से शादी करने के लिए कई बार जान लेने की कोशिश की। अंतत: जिद्द पर अड़ी महिला अपने बंधन से टूट गई। इसके बाद शादी के लिए तैयार हुई महिला तलाक को लेकर प्रयास करने लगी। लेकिन तलाक ने होने पर असफल होने के बाद फिरोजाबाद के सुहागनगर का युवक उसे अपने साथ आगरा ले गया। इसके बाद दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस पर महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
नवाबगंज में कटरी किनारे बसे एक गांव निवासिनी 33 वर्षीय महिला के अनुसार सात वर्ष पहले उनकी फेसबुक आईडी पर मानवेंद्र प्रताप सिंह से मैसेज आते रहते थे। लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वह शिक्षा पर लोगों को जागरूक कैडर का कार्य करती थी तभी मानवेंद्र भी वहां पर था।
बताया कि उसी समय उसने सहेली से फेसबुक पर मानवेंद्र सिंह के बारे में जानकारी ली। इस पर उसने बताया कि एजुकेशन से जुड़ा युवक है। इस पर महिला ने मानवेंद्र की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सप्ट कर ली। धीरे-धीरे दोनों में फेसबुक पर शिक्षा संबंधित बातें होने लगीं। इसके बाद दोनों में फेसबुक चैट शुरू हो गई। दोनों के बीचघर परिवार की बातें और फिर एक दूसरे को पसंद होने की बातें होने लगीं।
महिला के अनुसार इसके बाद उसने बताया कि शादी हो चुकी है, और दो बच्चे हैं। उसके अनुसार इस पर मानवेंद्र ने कहा कि सब जानकारी है, वह एक साल से जानकारी जुटा रहा है। महिला ने मानवेंद्र से कहा कि हम तुम से बड़े हैं। तुम ऐसा कुछ नहीं कर सकते हो। हम शादीशुदा हैं और यह गलत बात है। उसके बाद मानवेंद्र से बातचीत करना बंद कर दिया। वहीं सभी ऑनलाइन तरह से मानवेंद्र को ब्लॉक कर दिया।
वीडियो कॉल पर दिखाई जहर की शीशी
महिला के अनुसार उनके पास नए नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल उठाने पर मानवेंद्र था जो हाथ में जहर की शीशी लिए हुए था और कह रहा था कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो हम यह जहर पी ले रहे हैं। इस पर घबराहट में उन्होंने मना किया तो मानवेंद्र ने तुरंत जहर पी लिया। इस पर उन्होंने तुरंत उसके पिता को फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी। पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बात बताई। महिला के अनुसार उन्होंने उससे फोन पर फिर बात ही नहीं की।
धमकी देकर जेड स्क्वायर बुलाया, तलाक होने तक रुका रहूंगा
महिला के अनुसार उसके जहर खाने के 10 दिन बाद मानवेंद्र ने फोन पर धमकी देकर जेड स्क्वायर बुलाया। चेतावनी दी कि यदि तुम नहीं आई तो तुम्हारे घर पहुंच जाऊंगा। मॉल पहुंचते ही वह शादी की की बात करने लगा। उसने कहा कि यह शादी नहीं हो सकती है। तुम कुछ भी कर लो उतने में ही मानवेंद्र ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर अपना हाथ काट लिया। इसके बाद वह अपने घर चली आई।
घर पहंचने पर मानवेंद्र की लगभग 150 कॉल लगी हुई थी। बाद में उसके फोन उठाने पर मानवेंद्र ने महिला से कहा कि वह स्टेशन पर ही है, गांव वापस गया ही नहीं। इसके बाद फिर शादी के लिए कहा मना करने पर ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की धमकी दी। महिला के अनुसार बहुत हड़ के उसने कहा ठीक है, हम तुमसे शादी कर लेंगे। कहा लेकिन मेरा तलाक तो हुआ नहीं है। हम शादी कैसे करेंगे। तभी मानवेंद्र ने कहा कि हम रूके रहेंगे जब तक तुम्हारा तलाक नहीं होता।
तुम्हारे घर वाले दो बच्चे की मां को बहू नहीं बनाएंगे, फिर किया शारीरिक शोषण
महिला के अनुसार उसने मानवेंद्र से कहा कि तुम्हारे घर वाले दो बच्चे की मां को बहू नहीं बनायेंगे। इस पर युवक ने कहा कि वह परिवार को समझा लेगा। बोला मैं कोई बच्चा नहीं हूं 27 साल का लड़का हूं। मैं सब कर लूंगा बस तुम हां करो। इसके बाद वह दोनें कोर्ट शादी करने के लिए गए। यहां पहुंचते ही अधिवक्ता ने तलाक के बिना शादी कराने से मना कर दिया।
महिला का आरोप है, कि इसके बाद वह आगरा के होटल ले गया वहां शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद उसे कानपुर छोड़कर चला गया। वह पति से संबंध बनाने के लिए मना करता रहा जिससे परिवार में पति से विवाद होने लगा। मानवेंद्र ने महिला से कहा कि उसके खाते में 2 लाख रुपये हो जाएगा वह दोनों भाग जायेंगे।
इसके बाद यह कहते 2 साल पूरे हो गये और वह शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद 10 दिसंबर 2024 को मानवेंद्र ने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मानवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।