लखीमपुर खीरी,– रविवार तड़के घने कोहरे के बीच पड़रिया तुला पुलिस चौकी के सामने एक निजी बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार यात्रियों में से लगभग आठ यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और बस को कब्जे में ले लिया। इस हादसे के कारण सड़क पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।पुलिस चौकी अलीगंज के गांव चौरठिया निवासी गुरुशरण सिंह, गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चीनी मिल गुलरिया जा रहे थे। घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार में पलिया की तरफ से आ रही यात्रियों से भरी पलिया यूनियन की बस ने पड़रिया पुलिस चौकी के सामने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रैक्टर-ट्राली गन्ने सहित मौके पर ही पलट गई, जबकि दूसरा ट्रैक्टर सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। धमाके और चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग और चौकी प्रभारी उमराव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक गुरुशरण सिंह को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में 20-22 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब आठ यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकालकर दूसरी बस से गंतव्य तक रवाना किया और बस को कब्जे में लेकर मार्ग खुलवाया। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
किसानों के आक्रोश पर मिल अधिकारियों ने भेजी जेसीबी
हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली पड़ी रही, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली को हटाने के लिए किसान बलजीत सिंह ने गुलरिया चीनी मिल के अधिकारियों से उपकरण उपलब्ध कराने की गुहार लगाई, लेकिन मिल अधिकारियों ने किसी भी तरह की मदद से इनकार कर दिया। इससे किसानों में आक्रोश फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चीनी मिल के अधिकारी हरकत में आए और तीन घंटे बाद मौके पर जेसीबी भेजी। इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली और गन्ने को सड़क से हटाया जा सका। समय पर मदद न मिलने के कारण क्षेत्र के किसानों में गुलरिया चीनी मिल के प्रति रोष व्याप्त है।