Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeखेलSA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर...

SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं

केपटाउन- एसए 20 लीग का आयोजन जल्द होने जा रहा है। लीक को लेकर कमिश्नर ग्रीम स्मिथ का मानना है कि इस टी20 लीग से दक्षिण अफ्रीका को भी वैसी ही प्रतिभायें मिलेंगी जैसी आईपीएल ने भारत को दी है। एसए20 का तीसरा सत्र बृहस्पतिवार से शुरू होगा। स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सफलता में यह लीग योगदान देना जारी रखेगी।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने बताया कि वे शुरू ही से कह रहे है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करने में योगदान देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘‘बदकिस्मती से घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतर काफी गहरा है और मुझे लगता है कि एसए20 से वह अंतर कम किया जा सकता है। इससे हमारे खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। टीमों के पास शानदार कोच और फिजियो हैं। 

स्मिथ ने कहा कि एसए-20 से दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट के नये प्रशंसक मिले हैं और घरेलू क्रिकेटरों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसा खेलने का अनुभव मिल रहा है। उन्होंने कहा,‘‘अगर दर्शक संख्या और टीवी प्रोडक्शन की बात करें, तो हमारे कई घरेलू क्रिकेटरों ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा।’’ 

आईपीएल ने निखारा भारत का खेल

आपको बता दें कि स्मिथ ने आगे कहा, ‘‘इससे 30, 40 या 50 खिलाड़ी ऐसे निकल सकेंगे, जो देश के लिये खेलने की दौड़ में होंगे। ठीक वैसे ही जैसे भारत को मिले हैं।’’ दक्षिण अफ्रीका ने 2024 टी20 विश्व कप और 2025 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और स्मिथ ने कहा कि देश में क्रिकेट के बढते ग्राफ से वह खुश हैं। उन्होंने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि प्रगति सही दिशा में हो रही है। तीन चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में काफी समस्यायें थी लिहाजा टीम को आगे बढता देखकर अच्छा लग रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments