श्रावस्ती के के गुप्ता जिला संवाददाता की रिपोर्ट
जनपद श्रावस्ती से तहसील इकौना ग्राम पंचायत भरथापुर के राजस्व गांव सिसवारा राप्ती नदी पर विगत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मुख्यालय श्रावस्ती भिनगा को पहुंचने के लिए काफी धनराशि खर्च करके कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पक्का पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसका उद्घाटन विगत वर्ष प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री द्वारा किया गया था तथा उन्होंने क्षेत्र वासियों से वायदा क्या था की जनवरी 2025 में निर्माण कराया जा रहे पक्के पुल से पयागपुर तथा विशेश्वरगंज गिलौला तथा इकौना के आम जनमानस को सीधे कम दूरी के माध्यम से जनपद मुख्यालय श्रावस्ती भिनगा पहुंचने के लिए सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी लेकिन वह मात्र दिवास्वप्न बनकर रह गया क्योंकि अभी लगभग 40% निर्माण कार्य अवशेष है पक्के पुल से नदी के दोनों किनारो पर पक्का मार्ग बनाना था लेकिन पक्का मार्ग बनाने के बजाय कच्चा मार्ग भी नहीं बन सका विगत वर्ष राप्ती नदी के उसे पर ग्राम गौहनिया तक मिट्टी की पिटाई करके कच्चा मार्ग बनाया गया था वह भी बरसात में कट गया इधर सिसवारा चौराहे से पल पर पहुंचने के लिए आज तक कच्चा मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा सका विगत वर्ष राप्ती नदी ने अपना मार्ग बदल दिया तथा पुल से राप्ती नदी हटकर ग्राम गौहनिया की तरफ चली गई जिससे पल के समीप राप्ती नदी नहीं प्रवाहित हो रही है जिसके लिए राप्ती नदी की खुदाई किया जा रहा है अब देखना यह है कि राप्ती नदी के जलधारा पल तक पहुंचेगी या नहीं यह भविष्य के गर्त में है