संवाददाता के के गुप्ता,इकौना श्रावस्ती
-तहसील अधिवक्ता संघ इकौना ने मंगलवार को समस्त न्यायालय का वहिष्कार कर उप जिलाधिकारी इकौना के स्टेनो अभिजीत शुक्ला के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते श्रावस्ती जिला अधिकारी को संबोधित उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि उप जिलाधिकारी इकौना के स्टेनो अभिजीत शुक्ला का अधिवक्ता व वादकारियों से दुर्व्यवहार किये जाने से काफी रोष व्याप्त है । इस संबंध में पूर्व में अधिवक्ता संघ इकौना द्वारा चार बार श्रावस्ती जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर स्टेनो अभिजीत शुक्ला को हटाए जाने की अपेक्षा की गई लेकिन उक्त स्टेनो का स्थानांतरण नहीं किया गया । तहसील इकौना से स्टेनो अभिजीत को हटाए जाने को लेकर अधिवक्ता आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। महामंत्री श्रीधर द्विवेदी ने कहा कि स्टेनो अभिजीत शुक्ला का स्थानांतरण किए जाने को लेकर एक मांग पत्र श्रावस्ती जिलाधिकारी को देकर तहसील इकौना अभिजीत शुक्ला को हटाए जाने की मांग पत्र उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश को सौपा जा रहा है । महामंत्री ने कहा कि स्टेनो अभिजीत को एक सप्ताह के अंदर हटाया नहीं गया तो अधिवक्ता संघ समस्त न्यायालयों का न्यायिक बहिष्कार कर उग्र आंदोलन प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा । प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ता रामकुमार शुक्ला बंशराज शुक्ला ,पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा, दूधनाथ यादव, उदय राज पांडे ,सत्य प्रकाश मिश्रा, के के श्रीवास्तव, राजेंद्र मिश्रा ,दिलीप शर्मा, रामसरन पांडे ,मुरलीधर ओझा ,सुमित मिश्रा गौतम कुमार यादव ,पंकज सैनी सुधीर कुमार शुक्ला आदि अधिवक्ता गण शामिल रहे।
श्रावस्ती- तहसील अधिवक्ता संघ इकौना ने समस्त न्यायालय का वहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा……….
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on