प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर
ठंड से कांप रही बच्ची को विधायक का मिला दुलार, दरियादिली की हो रही प्रशंसा ।
प्रतापगढ़। रविवार को क्षेत्र के दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना
के द्वारा ठण्ड से कांप रही बच्ची की मदद में दरियादिली लोगों की जुबां पर देर शाम तक छायी दिखी।
क्षेत्र के वर्मानगर तिराहे पर विधायक मोना लोगों से मुलाकात कर रही थीं
तभी उनकी नजर ठण्ड से कांप रही एक बच्ची पर जा टिकी।
आराधना मिश्रा मोना बच्ची के पास स्वयं पहुंच गयी। उसे दुलारा पुचकारा।
बच्ची ने अपना नाम गौरी बताया। तब विधायक ने उसे पहले मिठाई
खिलवायी और अपने साथ दुकान पर ले जाकर स्वयं उसे गर्म कपड़े खरीदवाये।
विधायक मोना की दरियादिली की बाजार में लोगों की जुबान पर प्रशंसा भी होती दिखी।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा .आर . आर . पाण्डेय की खास रिपोर्ट ।