Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत...................

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत……………….

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 04-01-2025 को पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० का जनपद प्रयागराज में आगमन हुआ । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मेला क्षेत्र को जाने वाले प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया गया एवं थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा अरैल घाट पर महाकुम्भ मेले की अभेद्य सुरक्षा/आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस के द्वारा चल रही मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया गया एवं संगम नोज पर अखाड़ों हेतु तैयार किये गये स्नान घाटों तथा वीवीआइपी घाट का नाव के माध्यम से निरीक्षण किया गया एवं बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर में महावीर जी का दर्शन पूजन करते हुए एटीएस के जवानों के द्वारा किये गए अभ्यास प्रदर्शन को देखा गया।

इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा अस्थाई कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं एसएसपी महाकुम्भ के द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात थाना अक्षयवट का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड, महाकुम्भ मेला में इंटरसेप्टर ट्रैफिक के दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों को यातायात पुलिस को प्रदान किया गया एवं टेथर्ड ड्रोन का डेमोस्ट्रेशन देखा गया। मेला क्षेत्र में स्थित संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० के द्वारा “पुलिस प्रबंधन” एवं “यातायात योजना” पुस्तक का विमोचन किया गया।

तत्पश्चात पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० का स्वागत किया गया एवं महाकुम्भ मेले की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जानकारी दी गयी। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा सीमावर्ती जिलों में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान, साइबर अपराध डिजिटल महाकुंभ के सम्बंध में जानकारी दी गयी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ द्वारा बताया गया कि आपदा के निदान हेतु आपदा प्रबंधन की सभी टीमों से समन्वय स्थापित किया गया है जिससे महाकुम्भ को दिव्य, भव्य एवं सुरक्षित सम्पन्न कराया जा सके।
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों को महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वृहद स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी एवं बताया गया कि शासन स्तर से सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गयी हैं और अब समय आ गया है कि हम सभी उस सुविधा का सदुपयोग करके महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं/कल्पवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। महाकुम्भ को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करके महाकुम्भ में आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका निदान करें ।

महाकुम्भ में ड्यूटी हेतु आये हुए सम्पूर्ण पुलिस बल मनोवैज्ञानिक रूप से किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। महाकुम्भ की सीमा पर तैनात पुलिस बल 24X7 सजग व सतर्क रहे जिससे अराजक तत्वों से सावधानीपूर्वक निपटा जा सके। साइबर सुरक्षा के संबंध में सभी एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर महाकुम्भ को सफल बनाये तथा सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करे जिससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा अपने सम्बोधन के अंत में कहा गया कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में दिव्य, भव्य एवं डिजिटल कुंभ की परिकल्पना पूरी होगी और हम सभी इस महाकुंभ को सफल एवं सुरक्षित बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments