प्रतापगढ़
इंस्पेक्टर उदयपुर राधेबाबू की तत्परता से 24 घंटे के अन्दर अपहृता की हुई सकुशल बरामदगी ।
सर्विलांस टीम का रहा विशेष योगदान
जनपद प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे भोला मजरे ननौती
की एक छात्रा 19 वर्षीय राजकीय विद्यालय साँगीपुर में पढ़ती है जो घर वापस नहीं लौटी ।
परिजनों ने थाना उदयपुर में तहरीर देकर बताया कि मेरे वाट्सएप काल
पर पाँच लाख रुपए फिरौती की माँग
की गई है मेरी लड़की का अपहरण कर लिया गया है ।
उदयपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में जहाँ अभियोग
पंजीकृत कर लिया वहीं पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देश
पर आनन फानन में पुलिस टीम का गठन कर सर्विलांस टीम की मदद से
इंस्पेक्टर राधे बाबू ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अन्दर अपहृत की गई छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया ।
बाइट सी . ओ . लालगंज रामसूरत सोनकर ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।