Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP-पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी से प्रारम्भ

UP-पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी से प्रारम्भ

पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी से प्रारम्भ होकर मेवालाल पाल की चाय की दुकान से बाएं मुड़कर रामलीला पार्क से लेबर चौराहा,मटियारा रोड होते हुए बजरंगदास चौराहा, अलोपी देवी मंदिर से पहले राकेश प्रोविजन स्टोर व रघुनाथ प्रोविजन स्टोर से बाएं मुड़कर ओल्ड जीटी दारागंज मार्ग से गंगामूर्ति तिराहा से दाहिने मुडकर रिवरफ्रन्ट (किलाघाट) मार्ग होकर शास्त्री बिज़ के नीचे से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पर बांये मुड़कर त्रिवेणी उत्तरी पान्टून पुल पारकर अखाडा शिविर में सकुशल प्रवेश किया ।

इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रुट एवं मार्ग व्यवस्था प्रभारी अधिकारी- अ0पु0अ0, श्री नितिन कुमार सिंह, आईसीसीसी एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।

यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एडीजी प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा,आईजी रेंज प्रयागराज श्री प्रेम गौतम, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा , एसएसपी कुंभ श्री राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं महंत राधे गिरी जी महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments