प्रतापगढ़
शिकायतों के निस्तारण में कदापि लापरवाही न बरती जाए: डी.एम . ।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से लगातार
जनपद के फरियादियों की समस्या को सुनकर कर रहे हैं तत्काल प्रभाव से निस्तारण ।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं ।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को
गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता लक्ष्मी तिवारी
निवासी चंघईपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी की भूमिधरी गाटा संख्या-1311 की दक्षिणी सीमा पर सरकारी चकमार्ग गाटा संख्या-1312 की भूमि चकों तथा आबादी की सीमा
को अलग करती हुई आवागमन हेतु छोड़ी गयी है । जो राजस्व अभिलेखों में अंकित है परन्तु ग्राम के आद्या प्रसाद तिवारी द्वारा चकमार्ग की भूमि पर
अतिक्रमण करके आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया है । इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज एवं एसओ देल्हूपुर को
निर्देशित किया है कि जांच करते हुये चकमार्ग से नियमानुसार अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व
शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर
शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने
अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें ।कोई भी
पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे ।इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है की जनता की
शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से करायें । शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।