प्रतापगढ़
अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे कोतवाल लालगंज नीरज यादव ।
जनपद प्रतापगढ़ के एस.पी . डा . अनिल कुमार एवं एडीशनल एसपी
संजय राय तथा सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर के नेतृत्व में कोतवाली
लालगंज की पुलिस अपराधियों पर जहाँ कहर बनकर टूट रही है ।
वहीं स्वयं कोतवाल लालगंज नीरज यादव देर रात लगातार प्रत्येक
संवेदनशील जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों पर नजर गड़ाये रहते हैं ।
अवैध असलहों की बरामदगी वहीं चार पहिया वाहनों के चालकों की
ड्रिंक चेकिंग के साथ साथ वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की
सलाखों के पीछे पहुँचाने का कार्य तेजी से कर रहे हैं ।
कोतवाल लालगंज नीरज यादव की सर्तकता से जहाँ अपराधियों पर
लगातार शिकंजा कस रहा है वहीं उनके होश उड़ रहे हैं इससे
अपराधियों में हडकंप व खलबली मची है ।
वन इंडिया 24 हिन्दी न्यूज चैनल के लिए प्रतापगढ़ जनपद से डा . आर . आर .पाण्डेय की खास रिपोर्ट ।