संवाददाता के के गुप्ता ,इकौना श्रावस्ती
- बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 मार्ग पर गुरुवार को एक ई-रिक्शा पर वृद्ध एवं दो बच्चे गन्ने का ट्रक सामने आ जाने पर रिक्शा चालक अचानक असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया जिसमें दो बच्चे सहित एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया । जनपद बहराइच थाना पयागपुर ग्राम पकड़ी शिवदहा निवासी वृद्ध बाबूराम 60 वर्ष पुत्र सुकई अपने परिवार एवं बच्चों के साथ सेमगढा में विशात खाना की दुकान का उद्घाटन कराकर अपने गांव ई रिक्शा से पकड़ी शिवदहा वापस जा रहे थे । थाना इकौना ग्राम जय चंदपुर कटघरा पेट्रोल पंप के निकट बहराइच से बलरामपुर की ओर गन्ने से लदी ट्रक आता देख रिक्शा चालक असंतुलित होकर घूमाने पर पलट गया । जिसमें वृद्ध बाबुराम 60 वर्ष पुत्र सुकई व उनके पौत्र मुकेश 4 वर्ष व पौत्री सुमन 8 वर्ष पुत्री राम जी को गंभीर चोटे आई । आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने घायल वृद्ध बाबूराम के दाहिने पैर में फ्रैक्चर बताकर ट्रामा सेंटर बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया । वही चार वर्षीय मुकेश को बाई आंख में गंभीर चोट व आठ वर्षीय सुमन को हाथ में चोट लगने से परिजनों के साथ रेफर किया गया ।