Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशऔरैया- 50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

औरैया- 50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जनपद में ही रक्त की रहेगी उपलब्धता।

दुर्घटना उपरांत जनपद के पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपद को नहीं करना होगा रेफर।

औरैया – जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के तहत बहुप्रतिक्षित ब्लड बैंक के शुभारंभ होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया के कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर 11 पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान करने पर उनको पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के साथ मिलकर प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है कि जनपद में ब्लड बैंक का होना स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक दुर्घटनाग्रस्त/ अन्य जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपदों के लिए पीड़ितों को रेफर/ भेजना पड़ता था ऐसी स्थिति में तत्काल रक्त की आवश्यकता न होने के कारण मरीजों को रक्त के अभाव में अपनी जान भी गवानी पड़ती थी जो पीड़ित परिवार के लिए असहनीय क्षति होती थी और परिवार टूट जाता था।


उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि जनपद में ब्लड बैंक के संचालन से दुर्घटना उपरांत समय पर रक्त न मिलने के कारण रक्त की कमी से जान गवाने वालों को शीघ्र रक्त की उपलब्धता होने पर बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है इससे दूसरों की जान बचती है और रक्तदान करने वाले के स्वास्थ्य में कोई हानि नहीं होती है इसलिए स्वस्थ जनों को भी रक्तदान करना चाहिए।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० मंजू सचान व पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारी डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments