प्रतापगढ़
जूनियर बार पुरातन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ।
शपथ ग्रहण समारोह में डी.एम . संजीव रंजन व एस.पी.डा अनिल कुमार को पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत ।
- जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) के नवनिर्वाचित कमेटी
के शपथ ग्रहण समारोह में DM, PBH संजीव रंजन व SP, PBH
डॉ0 अनिल कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा सम्मिलित
अधिवक्ताजनों व सम्पूर्ण कार्यकारिणी को उत्कृष्ट कार्यकाल की मंगलमय शुभकामनाएं दी गयी ।
वन इंडिया 24 के जनपद प्रतापगढ़ से डा .आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।