प्रतापगढ़- सुदृढ़ एवं सुसज्जित विकास से रामपुरखास होगा आत्मनिर्भर-मोना
मादामई में करोड़ो की लागत से झील एवं लोनी नदी परियोजना का विधायक ने किया शुभारंभ ।
कौडियाडीह में एक करोड़ से अधिक लागत के पुल की सौंपी सौगात ।
प्रतापगढ़, लालगंज। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता
आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में
नवनिर्मित पक्के पुल तथा झील के पुनरोद्धार समेत ग्रामीण विकास से
जुड़ी करोड़ों की सौगात सौपी।
क्षेत्र के मादामई में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मनरेगा के
जरिए विलुप्तप्राय नदियों के पुनरोद्धार के तहत झील व लोनी नदी के दो सौ करोड़ रूपये की स्वीकृत
सौन्दर्यीकरण की परियोजना की आधारशिला रखी।
वहीं कौड़ियाडीह में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित एक करोड़ चार
लाख रूपये की लागत से लोनी नदी पर बने नवनिर्मित पुल का
समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।
कौडियाडीह में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इण्टरलाकिंग तथा
पेयजल व स्वास्थ्य परियोजनाओं से जुड़ी करोडों की लागत के ग्रामीण
विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के मादामई में गुजवर मादामई झील एवं लोनी
नदी के पुनरोद्धार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस
परियोजना के जरिए जल संरक्षण को गति मिल सकेगी।
वही उन्होने कहा कि परियोजना के लिए वह स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य
प्रमोद तिवारी के प्रयास से झील के सौन्दर्यीकरण को रामपुरखास के एक और नए पर्यटन स्थली के रूप में
विकसित करायेंगी।
उन्होने ग्रामीणों को यह भी भरोसा दिलाया कि झील को सोलर पावर प्लांट से भी सुसज्जित किया जाएगा।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा .आर .आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।