गोंडा जिले के करनैलगंज मे श्री बालाजी महाराज का भब्य जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान आयोजक मंडल की ओर से 2 निर्धन कन्या का विवाह भी कराया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी तेजी के साथ चल रही है।
आपको बता दें 12 अप्रैल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गोंडा जिले की कर्नलगंज में श्री मेहंदीपुर बालाजी सरकार कमेटी की ओर से कार्यक्रम को भब्य बनाने के लिए तेजी के साथ तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी राहुल सिंह शामिल होंगे। कमेटी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम मे सुंदरकांड पाठ, सवामन हवन, जागरण, 56 भोग, भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ-साथ 2 निर्धन परिवार की कन्या का विवाह भी कमेटी के ओर से कराया जाएगा। जिसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। बालाजी जन्मोत्सव पर जागरण भी आयोजित किया गया है जिसमे मुख्य गायक कलाकार बहराइच के कुमार रमन व संत कबीर नगर की अंकिता तिवारी बालाजी महाराज के भजनों का गुणगान करेंगे। वही मेहंदीपुर बालाजी के राजस्थान के आचार्य पंडित द्वारका प्रसाद शास्त्री द्वारा पूजन पाठ का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
रिपोर्ट- शिवा गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा