बहराइच– बहराइच जिले के चौधरी गांव निवासी एक युवक का शव नाले में मंगलवार को जमीन पर पड़ा मिला था। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। पूरी रात दो थानों की फोर्स परिवार को समझाने में लगी रही। जिस पर बृहस्पतिवार सुबह छह बजे मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौधरी गांव निवासी रोहित (19) पुत्र राम सनेही गुप्ता सोमवार को घर से लापता हो गया था। मंगलवार को उसका शव गांव के बाहर बने सूखे नाले में जमीन पर पड़ा मिला था। आत्महत्या का रूप देने के लिए जमीन पर पड़े शव को रस्से से पेड़ से बांध दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार शाम सात बजे सभी शव लेकर घर पहुंचे, लेकिन परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। पिता हत्या का केस दर्ज करने और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया और कोतवाली मुर्तिहा पुलिस भी पहुंच गई।
सभी ने परिवार के लोगों को समझाया बुझाया। लेकिन पूरी रात परिवार के लोगों ने बिना केस दर्ज किए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने लोगों को समझाया, साथ ही केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिस पर गुरुवार सुबह छह बजे अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि मृतक युवक का 20 अप्रैल को तिलक और इसके बाद शादी होने वाली थी।

चल रही जांच, दर्ज होगा केस
युवक की मौत के मामले में जांच चल रही है। बृहस्पतिवार सुबह शव का अंतिम संस्कार करवाया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी… आनंद कुमार चौरसिया थानाध्यक्ष।