कैंट- शादी के एक माह बाद युवती प्रेमी के साथ अपने सारे जेवर लेकर भाग गई, युवती की दादी ने दूसरे समुदाय के युवक समेत छह लोगों पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया उसने पोती की शादी 3 मार्च को थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी एक युवक से की थी।
कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद उनकी पोती मायके आ गई थी। उसका पति सोमवार शाम को उसे विदा कराने आया था। मंगलवार सुबह 4 बजे शादी में मिले लाखों रुपये के जेवरात और छह हजार की नकद लेकर पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़िता ने बताया वह आरोपी युवक के घर पोती के बारे में पूछने गई तो आरोपी के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
आरोपी युवक और उसके परिजनों ने उसकी बेटी को छुपा कर रखा है। महिला ने पोती के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका जताते हुए आरोपी गुड्डू उसके परिजन अरमान, मुन्ना ऑटो वाले, आदिल, अमन, छोटे खां समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।