Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- ई-रिक्शा के आमने-सामने भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से चालक...

UP- ई-रिक्शा के आमने-सामने भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से चालक सहित घायल

संवाददाता के के गुप्ता श्रावस्ती
इकौना- बाईपास इकौना वीरपुर मोड पर ई-रिक्शा के आमने-सामने भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से चालक सहित घायल हो गए । सभी घायलों को निजी ई- रिक्शा से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया । नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती ग्राम खरगौरा बस्ती भिट्टी निवासी रामसमुझ 55 वर्ष पुत्र राम उदित व उनकी पत्नी मिथलेश कुमारी 53 वर्ष थाना इकौना ग्राम चिचड़ी निवासी अछय यादव 15 वर्ष पुत्र महेश यादव ई रिक्शा चालक सनी यादव 18 वर्ष पुत्र रामनरायन यादव कटरा से इकौना ई रिक्शा पर सवार होकर आ रहे थे । बाईपास इकौना वीरपुर मोड पर ई-रिक्शा निकलते समय दोनों आमने-सामने टकरा गए जिसमें ई रिक्शे में सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को ई -रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में बुधवार दोपहर भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामसमुझ को बाएं हाथ में फ्रैक्चर बताकर जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए रेफर कर दिया । अन्य तीन घायल चालक सनी यादव ,यात्री अछय यादव 15 साल, मिथिलेश कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments