प्रतापगढ़
लालगंज में महिला की मौत के मामले में उसके प्रेमी और डाक्टर को पुलिस ने भेजा जेल ।
लालगंज नगर पंचायत के गौतमपुर वार्ड में दो दिन पूर्व गेहूं के खेत में मिला था महिला का शव ।
स्वास्थ्य महकमा संबंधित क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर को कर चुका है सील ।
अवैध अल्ट्रासाउण्ड व क्लीनिक चलाने वाले डा . नफीस अहमद पुत्र अब्दुल वाजिद के खिलाफ लालगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अंतू इलाके की रहने वाली थी मृतक महिला ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन पर अंतू पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर किया मामले का खुलासा
पुलिस ने प्रेमी इरफान पुत्र मो. जलील निवासी मोठिन जगेशरगंज लालगंज
व डाक्टर मो. नफीस अहमद पुत्र अब्दुल वाजिद निवासी स्टेट बैंक के सामने सगरा सुन्दरपुर लीलापुर को भेजा जेल ।
ब्यूरो रिपोर्ट डा. आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ ।