प्रतापगढ़
खबर का असर
28 मार्च को वन इंडिया 24 टी.वी . चैनल ने राँकी गौशाला की लापरवाही का जीवंत नमूना बनी ।
राँकी गौशाला नामक शीर्षक की खबर प्रमुखता से चलाई थी ।
प्रधान, सचिव, डाक्टर जिम्मेदार
4 मार्च को स्वतः दिखी घोर अनियमिता व भयंकर लापरवाही ।
गोवंशों की देखभाल में लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
गोशाला में संरक्षित गोवंशों की दुर्दशा और कुत्तों के नोचने की खबर
प्रकाशित होने पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की है।
उन्होंने रॉकी गांव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (सचिव) सुशील कुमार पटेल को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।
सांगीपुर बीडीओ अभिषेक सिंह को ब्लॉक से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया ।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
सांगीपुर के पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंन्द्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए गोशाला की जांच के लिए जिला स्तरीय अफसरों की टीम गठित कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट डा . आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ ।