करनैलगंज- स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल्हापुर के मजरे जटाशंकर पुरवा में मंगलवार को दिन में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख हो गए, वहीं एक मवेशी की जलकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के जटाशंकर पुरवा में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक चिंगारी उठी जिससे विद्युत पोल के पास रखी गन्ने की सूखी पत्तियों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते हवा के साथ आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और गांव के करीब एक दर्जन कच्चे घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में रामनेवल, राहुल, राजनरायन, सुकई, बासुदेव, किशुन, महादेव, दुलारे, महादेव आदि ग्रामीणों के फूस के मकान और घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। वहीं आग में जलने से हरिभजन के एक मवेशी की भी मौत हो गई। पंपिंग सेट के सहारे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं बिजली विभाग के लापरवाही और समय से दमकल न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। उपजिलाधिकारी भार्गव ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया। पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाएगी, वहीं लापरवाही करने वाले सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Gonda,News- अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक घर जले, एक मवेशी की मौत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on