एक अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू हो गया है। आज से कई महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई नए स्कीम लागू होने वाले हैं। कार से लेकर एलपीजी के दामों में भी बदलाव किया गया है। साथ ही कई नियमों में बदलाव आया है।
एक अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष 2025 लागू होने वाला है। आज से देश के कई सेक्टर में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए भी कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। साथ ही यूपीआई से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं।
पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भी बदलाव किए जाते हैं। इस बार पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर
वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 44.50 रुपये घट गई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 41 रुपये से घटकर 1762 रुपये पहुंच गई है। इसकी कीमत पहले 1803 रुपये थी। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1868.50 रुपये का मिल रहा है। वहां इसकी कीमत 44.50 रुपये घटी है।
कोई भी बदलाव नहीं हुआ
मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 42 रुपये घटकर 1755.50 रुपये पहुंच गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1921.50 रुपये का बिक रहा है। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। देश के तमाम बड़े शहर जैसे दिल्ली मुबंई चेन्नई कोलकाता में 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत लगभग 800 रुपये प्रति सिलेंडर हैं।
एटीएफ के दाम
राजधानी दिल्ली में पहले एटीएफ के दाम 95,311.72 रुपये थे जिसे घटाकर 89,441 रुपये कर दिया गया है। वहीं कोलकाता में भी एटीएफ के दाम 5,667.66 रुपये से घटकर 91,921 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गए हैं। साथ ही मुंबई में एटीएफ के दाम 83,575.42 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 92,503.80 रुपये हो गया है।
ऐसे खातों पर चार्ज लगाती है
भारत के कई दिग्गज बैंक जैसे एसबीआई केनरा व पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव कर सकते हैं। बता दें कि मिनिमम बैलेंस वे राशि होती है, जो आपको अपने खाते में रखना पड़ता है नहीं तो बैंक ऐसे खातों पर चार्ज लगाती है।
एक लाख रुपये कर दिया
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने टैक्स छूट पर बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिकों को जो पैसे पोस्ट ऑफिस स्कीम की कमाई में मिलते हैं उसमें सरकार पहले पचास हजार रुपये की छूट दे रही थी। जिसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।
महिलाओं के लिए बनाई गई थी
एक अप्रैल यानी आज से सरकार ने ये फैसला किया है कि वे महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद करने वाली है। MSSC के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता था। वहीं इसमें निवेश अवधि दो साल रखी गई थी। ये स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई थी।