Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसंभल का सीओ सांप्रदायिकता फैला रहा है, तुरंत हटाया जाए : मौलाना...

संभल का सीओ सांप्रदायिकता फैला रहा है, तुरंत हटाया जाए : मौलाना तौकीर रजा

Bareilly : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे “देश के पैसे की बर्बादी” बताते हुए ईद के बाद संभल में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

मौलाना तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि करीब 160 करोड़ रुपये सिर्फ प्रधानमंत्री की तस्वीर मुसलमानों के घर पहुंचाने के लिए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे और सादगी से त्योहार मनाएंगे।

ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे

आईएमसी के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि इस साल ईद को बहुत सादगी के साथ मनाएंगे। इस बार ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों का कत्ल किया गया है। हमारे बच्चों को गिरफ्तार किया गया है। झूठा जेल में डाला गया है, हम उनके गम में बराबर के साथ शरीक हैं।

IMC प्रमुख ने सौगात-ए-मोदी पर दी तीखी प्रतिक्रिया

आईएमसी के प्रमुख ने ने प्रधानमंत्री की सौगात-ए-मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं हिंदू समाज से पूछता हूं, कभी होली के मौके पर, कभी दीपावली के मौके पर, किसी खास मौके पर इन्होंने कोई खास सौगात हिंदुओं को दी हो तो बताइए, यह सौगात, सौगात नहीं है, यह देश के पैसे की बर्बादी है।

ईद के बाद संभल में धरना दिया जाएगा

आईएमसी के प्रमुख ने कहा, “मैं भारत के सभी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले सांसदों और सभी मुस्लिम सांसदों से संपर्क कर रहा हूं। ईद के बाद संभल में धरना दिया जाएगा। जब तक वहां का प्रशासन नहीं बदल जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। हम बरेली से संभल तक मार्च करेंगे।

संभल से सीओ को फौरन हटाया जाए

मौलाना ने कहा कि मुसलमान सांसदों को संभल जाना चाहिए था। यह सीओ पूरे हिंदुस्तान का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है, पूरे मुल्क में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहा है। उसपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है जो एक भयानक बात है। मौलाना ने कहा कि संभल से सीओ को फौरन हटाया जाए। वहां के प्रशासन को बदला जाए। उच्च स्तरीय जांच तब हो सकेगी, जब वहां बैठे अधिकारी हटेंगे। जिन्होंने साजिश रचकर इतना बड़ा कांड किया। 

सड़क पर नमाज हमारी होती ही नहीं

सड़क पर नमाज को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सड़क पर नमाज हमारी होती ही नहीं है। हमारी नमाज इमाम के पीछे होती है, अगर मस्जिद में जगह नहीं बची तो मुझे नमाज पढ़नी है, उसके लिए मैं दो मिनट के लिए सड़क पर खड़ा हो गया। मेरा देश है मैं कहीं पर खड़े होकर नमाज पढ़ूंगा, देखूंगा मुझे नमाज पढ़ने से कौन रोकेगा।

मजहबी मामलों में दखलअंदाजी करोगे तो जवाब दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि हम पूजा करने से नहीं रोकते। तुम्हारे रास्ते की रुकावट नहीं बनते हैं। हमारे मजहबी मामलों में अगर दखलअंदाजी करोगे तो इसका जवाब दिया जाएगा। हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते। हमारे मस्जिदों पर अब तुम बुलडोजर नहीं चला सकते, जो कुछ भी हुआ है अब तक जो किया है, वह सरासर बेईमानी थी। उन्होंने कहा कि आत्म मंथन करो तुम जो कर रहे हो और मुगलों ने जो किया है, उसमें कितना अंतर है। अगर मुगलों ने जो किया है वह गलत किया है तो तुम साबित करो की जो तुम कर रहे हो वह सही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments