प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
फीस न दे पाने पर छात्रा ने फाँसी लगाकर दे दी जान ।
विद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश पत्र छीनकर परीक्षा से वंचित करते हुए अपमानित कर भगाया ।
मामला मान्धाता थाना क्षेत्र के कमला शरण यादव इंटर कालेज पितईपुर का
जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता थाना क्षेत्र स्थित पितईपुर के कमला शरण इंटर कालेज की छात्रा रिया जो कक्षा (9) में पढ़ती थी ।
परिजनों की मानें तो मात्र 800 रुपये बकाये फीस के कारण मेरी लड़की रिया को प्रवेश पत्र न देकर डाटते हुए अपमानित कर भगा दिया ।
इससे क्षुब्ध होकर रिया घर के अन्दर फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया ।
यह जनपद प्रतापगढ़ का हाल ही में दूसरा मामला है इन बेलगाम इंटर कालेजों पर लगाम लगेगी या ऐसे ही छात्र छात्रायें असमय मौत को गले लगाते रहेंगे ।
परिजनों ने विद्यालय को सील करते हुए सख्त कार्रवाई की माँग की है ।
ब्यूरो रिपोर्ट डा. आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ ।