संवाददाता सुधीर सिंह राजपूत
औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल ग्राम पंचायत बिलावा में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार औरैया के द्वारा प्रतियोगिता प्रारंभ हुई
इसमें वॉलीबॉल कबड्डी साइकिल दौड़ 400 मी पुरुष दौड़ वेट लिफ्टिंग सहित कई स्पर्धाएं हुई विजई प्रतिभागियों को एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेम कुमार सिंह प्रबंधक नारायण दास मिठनी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिलावने कहा की खेलकूद से स्वस्थ मन प्रसन्नहोता है स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेलकूद अति आवश्यक है ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा इस अवसर पर जिला युवा अधिकारीअनवर वारसी ने कहा औरैया जनपद के सभी विकास खंडो में इस तरीके की कार्यक्रम आयोजित किये जारहेहैं ब्लॉक स्तर से विजई प्रतिभागियों को जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा प्रतिभागी तैयारी कर प्रतिभा गकरें इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरेंद्र प्रताप सिंह आदर्श कुमार देवेंद्र पाल खुशबू पाल छवि मनु पाल सरिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे 400 मीटर दौड़ में अमन चौहान प्रथम दीपांशु पाल द्वितीय अनमोल तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार साइकिल दौड़ में आरजू प्रथम गायत्री द्वितीय सुनैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमांशु लीडर टलवा बीकू ने प्रथम स्थान ललित टीम लीडर चावरपुर मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया आरजू ने प्रथम स्थान राखी द्वितीय स्थान सुनैना ने तृतीय स्थान प्राप्त बैडमिंटन में किया कबड्डी में मुस्कान टीम में प्रथम स्थान आरजू टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया।