Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोंडा- किसान बंधु लघु सिचाई योजना का उठाए लाभ

गोंडा- किसान बंधु लघु सिचाई योजना का उठाए लाभ

किसान बंधु लघु सिचाई योजना का उठाए लाभ

▪️ लघु सिंचाई योजना जनपद के किसानों के लिए संजीवनी

गोंडा देवीपाटन मण्डल 29 मार्च 2025 – यदि आप किसान हैं और आप सिंचाई की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐसे किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना चला जा रहीं है। इसमें माध्यम से गहरी बोरिंग कराई जाती है। इस योजना का लाभ लघु और सीमांत किसान उठा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत कृषकों की कृषि भूमि कि सिंचन क्षमता में वृद्धि कर कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु उथले, मध्यम गहरे एवं गहरे नलकूप का निर्माण कराया जाता है। लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना जनपद के किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अनुदान पर बोरिंग करवा रही है। इससे किसानों के खेतों की सिंचाई का झंझट खत्म हो जाएगा और वह आसानी से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेगा। इससे देश व प्रदेश के किसान जहां समृद्ध होंगे और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस नई योजना से खेती की लागत को काम किया जा सकेगा और फसलों की पैदावार भी अच्छी हो सकेगी किसानों के सामने फसलों की सिंचाई एक बड़ी समस्या होती है और प्रदेश सरकार ने सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने वाली ही एक योजना शुरू की है।

कैसे करें आवेदन

लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु सारी जनकारी विकास खंड स्तर पर संबंधित विकास खंड अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिचाई तथा जनपद स्तर पर सहायक अभियंता लघु सिचाई से प्राप्त की जा सकती है सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सिंचाई विभाग की वेबसाइट myuponline.org पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लघु सिंचाई योजना का उद्देश्य फसलों की सिंचाई के लिए कृषि क्षेत्रों में नलकूपों के माध्यम से किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसमें छोटे व सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भरता की समस्या से निजात मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments