ग्राम प्रधान पर लगा बड़ा आरोप, जांच के आदेश
गोंडा जिले के करनैलगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेमा के निवासी ने ग्राम प्रधान पर बड़ा आरोप लगाते हुये अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की है। वहीं स्थानीय विधायक अजय सिंह ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत ढेमा में कराये गये विकास कार्यों की जांच करने की मांग की है।
जहां एक तरफ सरकार ग्राम पंचायतो की विकास के लिये तमाम तरह की योजनाएं चला रही है, दूसरे तरफ ग्राम पंचायत में आये दिन गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला करनैलगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेमा का है। ग्राम पंचायत ढेमा के रहने वाले चंद्रपाल वर्मा ने ग्राम प्रधान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत में बने सचिवालयों में कंप्यूटर लगवाए गए हैं। जिससे ग्रामीणों को मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खतौनी सहित अन्य कागजात बनवाने में सुविधा मिले लेकिन ग्राम पंचायत ढेमा के सचिवालय में अब तक कंप्यूटर नहीं लगा है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कंप्यूटर को प्रधान जी ने अपने घर में लगा रखा है। उन्होंने तत्काल कंप्यूटर को सचिवालय में लगाने की मांग की है।
शिकायत पर करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत ढेमा में वर्ष 2015 से अब तक कराए गए कार्य जैसे मनरेगा, ग्राम निधि, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा ग्राम पंचायत ।सचिवालय के लिए क्रय की गई सामग्रियों मय कंप्यूटर फर्नीचर सहित ग्राम पंचायत स्तर पर कराए गये समस्त कार्यों की जांच से अवगत कराने को लिखा है ।