सांगीपुर प्रतापगढ़ // चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग ///
भगौरा गांव निवासी मुन्नू सिंह, देशराज, तथा नीलम के गेहूं की
फसल में आग लगने से लगभग चार बीघा फसल जलकर राख हो गई l
शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे फसल के बगल में किसी ने पाती फूंक
दिया जिससे हवा के कारण चिंगारी से गेहूं के फसल में आग लग गई l
यह देख ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए बुझाने का प्रयास किया किंतु आग का विकराल रूप बढ़ता गया l
सूचना पर सांगीपुर फायर ब्रिगेड कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर पाण्डेय की रिपोर्ट ।