औरैया
फफूंद थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,
बृद्ध मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
शराबी पुष्पेंद्र कर्ज चुकाने के लिए बेच रहा था खेत, माँ के मना करने पर उतारा दिया था मौत के घाट,
हत्यारोपी पुष्पेन्द्र के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद ईट खून लगी हुई व पत्थर का सिल बटना हुआ बरामद,
पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर का।