जालौन ब्यूरो अनूप मिश्रा
उरई जालौन। जनपद जालौन के कुठौद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बरसों पूर्व से गांव के बाहर सरकारी भूमि पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं में से बाबा साहब अंबेडकर की एक प्रतिमा का किसी अराजक तत्व द्वारा एक हाथ तोड़ दिया गया सुबह ही जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो गांव में कौतुहलका माहौल बन गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पाकर के प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौद अजय ब्रह्म तिवारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना पाकर स्थानीय लेखपाल उप जिलाधिकारी माधौगढ़ भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की पड़ताल की।
जानकारी में बताया गया है कि गांव के बाहर पंचायत घर के समीप सरकारी भूमि पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित है जिसमें एक प्रतिमा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया घटना सीसीटीवी कैमरे में कैदहोती उसके पहले अराजक तत्वों तत्वों ने पंचायत घर में लगे कैमरे को भी टेढ़ा कर दिया था जिससे प्रतीत होता है इसमें किसी शरारती तत्व जो स्थानीय गतिविधियों से वाकिफ था उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा नई मूर्ति मंगवाकर उसे स्थापित कराया उसे स्थापित कराया जिससे वहां का माहौल शांत हो गया।