उ0 प्र: देश का ग्रोथ इंजन – त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी का ककोर स्थित तिरंगा मैदान में हुआ भव्यता के साथ शुभारंभ।
उ0 प्र0 सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने पर त्रिदिवसीय होंगे भिन्न-भिन्न कार्यक्रम।
उ0 प्र0 सरकार के उत्कर्ष 08 वर्ष एवं यूपी के उपयोगी 08 वर्ष नामक पुस्तिका का किया गया विमोचन।
लघु फिल्मों को एलईडी पर प्रदर्शित कर प्रदेश सरकार की विकासपरक/ जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को कराया गया अवगत ।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री महोदया द्वारा जनहितकारी/ लाभपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आवास, कृषि यंत्र की चाबी व चयनित पात्रों को चेक, टूल किट व लेेपटाप तथा चौकीदारों को टॉर्च व साइकिल व स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित कर दिए प्रमाणपत्र।
औरैया – ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश/ जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
माननीय राज्य मंत्री महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ का आयोजन कर यह सिद्ध कर दिया कि यदि व्यवस्थाएं सही हो तो किसी कार्य को भव्यता के साथ संपन्न किया जा सकता है जिसका उदाहरण है कि 45 दिन में देश-विदेश के 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पहुंचकर डुबकी लगाई (स्नान किया) जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में सभी के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश युवाओं को रोजगार देकर स्वावलंबी बन रही है जिससे वह देश के विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है जिससे हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौसंरक्षण के लिए गौशालाओं को (आश्रय स्थल )का निर्माण कराकर गोवंशों को संरक्षित कर रही है जिससे अन्नंदाताओं की फसलें सुरक्षित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, सामुदायिक शौचालय और सचिवालय जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिली है। उत्तर प्रदेश अब फिर से एक राज्य नहीं बल्कि एक ग्रोथ इंजन साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति से प्रदेश ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियां का जीता जागता प्रमाण है और जनता के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। माननीय राज्य मंत्री महोदया ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां और बदलते उत्तर प्रदेश से जानकारी देते हुए रूबरू किया। इस अवसर पर सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष एवं यूपी के उपयोगी 8 वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में बड़ा सुधार किया है जहां 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है कृषकों को फसल की बिक्री का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है इसी प्रकार शिक्षा क्षेत्र में अमूल चूल प्रवर्तन हुआ है जिसमें विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है जिससे गुणवत्ता में बेहतर सुधार दृष्टिगत हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार मेडीकल कॉलेजों को बनवाया जा रहा है इसी प्रकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अपनी सेवा देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया और उनके सहयोग /कार्य की सराहना भी की।
पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषकों /आमजन को उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए योजना संचालित कर उनको आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है साथ ही रासायनिक खेती के स्थान पर प्राकृतिक खेती अपनाने को भी कहा जिससे लागत कम और आय अधिक हो तभी कृषक बंधु अपने आप को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि प्रदेश देश की सरकार समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजना संचालित कर लाभान्वित कर रही है जिससे आमजन में सरकार के प्रति अच्छा नजरिया दृष्टिगत हो रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है साथ ही आमजन में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।
उक्त के पूर्व माननीय राज्य मंत्री महोदया ने नंद बाबा योजना अंतर्गत चार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा गौ माताओं को गुड़ भी खिलाई। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ई रिक्शा, कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कृषि विभाग की योजना अंतर्गत ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं कृषि यंत्र के लाभार्थियों को चाबी सौंपी तथा मूंगफली बीज आदि का वितरण किया, पुलिस विभाग के द्वारा चौकीदारों को टॉर्च व साइकिल वितरण की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सुरक्षित उद्यमी एवं समृद्धि व्यापार के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी, जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के लाभार्थियों को टैबलेट, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को तथा दैवीय आपदा लाभार्थियों को चेक, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायकों को प्रमाण पत्र, पंचायती राज मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, नए कानून बीएनएसएस के तहत विवेचकों को टैबलेट, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थियों को चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को चाबी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र तथा मिशन ज्योतिर्गमय के अंतर्गत चिन्हित विद्यालयों को कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री महोदया ने गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। उक्त के पूर्व माननीय महोदया ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनी पपरिसर में स्थापित स्टालों का भी अवलोकन भी किया।
इस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। दिनांक 26 मार्च को महिला सशक्तिकरण तथा हस्तशिल्प एवं औद्योगिक विकास की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी /परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 100 युवक मंगल दल के सदस्य, 200 किसान, 55 पंचायत सहायक, 50 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, 50 प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी, 100 कौशल विकास योजना के लाभार्थी, 500 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी ,50 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी ,नंद बाबा योजना अंतर्गत 24 लाभार्थी, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के 10 लाभार्थी व गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में महिलाएं आदि उपस्थित रहे।