Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतर्गत नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय...

UP- आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतर्गत नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ…

केके गुप्ता जिला संवाददाता श्रावस्ती

आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतर्गत नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ

नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं विद्यालय विकास विषय पर डायट, श्रावस्ती में चल रहे शिक्षकों के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य, संतोष कुमार सिंह के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक सदियों से समाज का दर्पण रहा है । यह प्रशिक्षण शिक्षकों में नेतृत्व की समझ और उससे विद्यालय रूपांतरण में इसके प्रभाव के संदर्भ में दृष्टिकोण, प्रयोगों व प्रगतिशील बदलावों की संस्कृति का प्रचलन और बच्चों के निरन्तर एवं समग्र विकास पर जोर देता है । विद्यालय एक टीम है, जिसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक, समुदाय और विभाग और अन्य कई भागीदार शामिल है । शिक्षकों का दायित्व उसमें सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोपरि है । शिक्षकों में विद्यालय के सभी हितधारकों के साथ सामंजस्य बनाकर टीम भावना में काम करने और आगे बढ़ने की क्षमता होनी चाहिए । कठोरता के साथ कोई काम प्रभावी ढंग से नहीं किया सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय के संदर्भ में नेतृत्व और उसके रूपांतरण की आवश्यक क्रियाओं के बारे में समझ विकसित करने में सहायक होगा । इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता दिव्य प्रताप, जितेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, गिरीश प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, केशा देवी, रवि प्रताप सिंह, इमरान अहमद, अमित कुमार पाठक, विनीत कुमार सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर व प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments