Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रावस्ती- कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

श्रावस्ती- कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

के के गुप्ता जिला संबातदाता श्रावस्ती

श्रावस्ती जनपद के विकासखंड इकौना ग्राम सिसवारा चौराहे पर बृजेश शर्मा के आयोजन मे तथा तमाम युवाओं के सहयोग और प्रेरणा से एक संशिप्त कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
जिसमे जनपद के ख्यातिलब्ध हस्तक्षरों के साथ कई नवोदित हस्ताक्षर उपस्थित रहे ‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ कवि राजकिशोर पाण्डेय “राही” ने की ‘ कार्यक्रम को नानपारा बहराइच से आये प्रमोद कुमार बर्मा “साधक ” का कुशल , सफल , और परिपक्व संचालन प्राप्त रहा । कार्यक्रम मे अकरम खाँ ‘ श्रवण सायक ‘ प्रीतम श्रावस्तवी ( गजल कार ) शिवसहाय मिश्र अजय मिश्र “रस ” नीरज “नालायक ” और दिल्ली से आये मनोज मिश्र “कप्तान ” तथा सुरेश सैनिक (पूर्व वायु सैनिक ) महेश कुमार मिश्र “मानव ” ने अपनी अपनी विधाओं मे काव्य पाठ किया ।


कार्यक्रम मे उपस्थित श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स, अद्भुत, शांत आदि नव रसों की उपस्थिति ने सबको कभी हास से आनन्दित ‘ किया कभी वीर रस से उत्साहित किया तो कभी करुणाई से भावुक किया । इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम सुधी जनों के साथ ही राजेश कुमार सिंह ‘ विवेक कुमार सिंह ‘ संजय सिह “एडवोकेट ” रामराज राव जिला पंचायत सदस्य , देश राज बर्मा प्रधान कमला देवी गुप्ता , आशा पाठक, उदयराज द्विवेदी ‘ कृष्ण कुमार गुप्ता , दयाशंकर मिश्र शिक्षक ‘ राघवेन्द्र प्रताप शिक्षक ‘ रामअचल चक्रवर्ती शिक्षक ‘ धर्मराज मौर्य ‘ अन्शुमान शर्मा ‘ विजय कुमार गुप्ता ‘ प्रमोद मिश्र ‘ आदि गणमान्य जनो की उपस्थिति ने आयोजन को विराट ‘ सफल एव समृद्ध किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments