Bihar Teacher News : पटना के बेऊर जेल में बंद विपिन कुमार को शिक्षक की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला। विपिन ने टीआरई-3 परीक्षा पास की और 18 महीने से जेल में बंद है।
बिहार के बोधगया के महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बोधगया जिले में कुल 1940 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा के द्वारा बीपीएससी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया। बेऊर जेल में पिछले 18 महीने से बंद बिपिन कुमार ने भी बीपीएससी परीक्षा पास की है। पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगे बिपिन कुमार रविवार को नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित हर कोई बिपिन को देखकर हैरान और आश्चर्यचकित था।
18 महीने से वो बेउर जेल में बंद
बिपिन कुमार ने बताया कि वह गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का रहने वाला है। वह दानापुर में एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक के रूप में काम करता था। जहां पर एक नाबालिक छात्रा ने बिपिन कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए दानापुर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाई। जिसके आरोप में बिपिन कुमार को बेऊर जेल भेजा गया। पिछले 18 महीने से वो बेउर जेल में बंद है।
शिक्षक पद के लिए चयन
बेऊर जेल में रहकर बिपिन कुमार बीपीएससी परीक्षा की तैयारी की हैं और कठिन मेहनत के बाद सफल हुआ है। जिसके बाद बिपिन कुमार शिक्षक पद के लिए चयन हुआ है।
केस अभी कोर्ट में चल रहा
पॉक्सो एक्ट के तहत बेउर जेल में बंद बिपिन कुमार का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। बिपिन कुमार को निर्दोष करार दिए जाने पर ही वह शिक्षक के पद पर जॉइनिंग कर सकता है। अगर कोर्ट ने बिपिन कुमार को दोषी ठहरा दिया तो उसकी नियुक्ति रद्द हो जाएगी। बिपिन कुमार ने कहा कि जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह बेबुनियाद है। वहीं नियुक्ति पत्र मिलने के बाद बिपिन कुमार को वापस जेल भेज दिया गया है।