बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने रविवार को विषाक्त खा लिया. गंभीर हालात में उन्हें परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला अपने पीछे अपने दो बच्चों को छोड़ गई है.हरदी थाना क्षेत्र के बग्गर गांव निवासी सुनीता (33) ने रात में संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत खराब होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सुनीता को आनन फानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाने आए मृतका के रिश्तेदार विजय सिंह ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले सुनीता के पति की हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से वह अवसाद में थी और मायके चली गई थी.
मृतका अपने पीछे दो बच्चों 13 वर्षीय बेटी सोनम व बेटे उज्ज्वल सिंह 15 को छोड़ गई हैं. माता और पिता की मौत से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है पहले पति और अब पत्नी की मौत से गांव में ग़म का माहौल है.