मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर उपनी गांव के पास ट्रक और मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीधी जिला अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल रीवा में चल रहा है।
यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ। एक मिनी बस यात्रियों को लेकर मैहर मुंडन के लिए जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मिनी बस में सामने से टक्कर मार दी। बस में कुल 21 लोग सवार थे जिनमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
बचाव दल मौके पर पहुंच गए
इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ट्रक चालक को हिरासत में
शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।