Hindu Temple Located In Chino Hills : कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर भारत ने नाराजगी जताई है। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी संदेश लिखे गए थे। विदेश मंत्रालय ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने इस घटना के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई के साथ ही धार्मिक स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है।
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के कृत्यों की निंदा करते हैं। रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।
कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की
बता दें कि इससे पहले चीनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के बाद मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी संदेश लिखे गए। अमेरिका में बीएपीएस संगठन ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की। बीएपीएस संगठन ने कहा कि वे नफरत को कभी पनपने नहीं देंगे और शांति व करुणा की जीत होगी।
घटना की कड़ी निंदा की थी
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कैलिफोर्निया में हिंदू पूजा स्थलों पर इस तरह की घटना हुई है। बीते साल सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया था। साथ ही दीवार पर नारे लिखकर कहा गया हिन्दुओ वापस जाओ! सैक्रामेंटो की घटना से करीब दस दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था। साथ ही घृणा फैलाने वाले संदेश भी लिखे गए थे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।