UP News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सँभल के सीओ अनुज चौधरी के होली को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है। अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी ही ऐसी बात करेंगे तो सौहार्द कैसे रहेगा।
उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली को लेकर दिए बयान पर सियासत तेज होती जा रही है। मुस्लिम संगठनों समेत कई विपक्षी दलों ने सीओ अनुज चौधरी की भाषा पर आपत्ति जताई है तो वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी हैं। अखिलेश यादव ने सीओ अनुज चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अधिकारी ही नकारात्मक बात करेंगे तो सौहार्द की रक्षा कैसे होगी?
सौहार्द की रक्षा कैसे होगी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखकर बीजेपी और संभल सीओ अनुज चौधरी को आड़े हाथों लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी बीजेपी के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।
उसे बख्शा नहीं जाएगा
बता दें कि इस बार होली शुक्रवार को मनाई जाएगी इस दिन जुमे का दिन भी है। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया था। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली साल में एक बार ही आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोग यह मानते हैं कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वे उस दिन घर से बाहर न निकलें। अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। संभल में हम शांति-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे।
ऐसे लोग जेल में रहेंगे
संभल सीओ के बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी। रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे। अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ वही सीओ है जो उनसे क्या उम्मीद करोगे वह कभी ठीक बात करते हैं। जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे।